Tag Archives: repo rate

PC: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, त्यौहारों में नहीं मिलेगी EMI पर राहत

हाईलाइट

  •  EMI पर नहीं मिलेगी राहत
  •  रेपो रेट में नहीं किया बदलाव

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। मौद्रिक नीति समिति (मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी) ने रेपो रेट को 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बनाए रखा है। यानी कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के नतीजों की घोषणा में यह बात सामने आई है।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/business/news/reserve-bank-of-india-did-not-change-the-repo-rate-170586

RBI ने दिया त्यौहारी तोहफा, घटाया रेपो रेट

हाईलाइट

  •  ब्याज दरों में फिर हो सकती है कटौती
  •  लोन सस्ता होने के साथ ईएमआई होगी कम
  •  आरबीआई गवर्नर ने इस बात के संकेत दिए थे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए त्यौहारी तोहफा दे दिया है। दरअसल आरबीआई ने अपनी द्विमासिक बैठक में रेपो रेट एक चौथाई फीसदी यानी 0.25 फीसदी घटा दिया है। इसी के साथ अब रेपो रेट 5.15 फीसदी पर आ गया है।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/rbi-meeting-repo-rate-will-be-reduced-again-emi-and-loan-will-be-cheaper-87834

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में की 0.35 फीसदी की कटौती

हाईलाइट

  • RBI बोर्ड के 4 सदस्यों ने 35 बेसिस प्वाइंट के पक्ष के समर्थन में वोट किया
  • 2 सदस्यों ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के लिए वोट किया
  • रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी हो गया है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी जारी करते हुए क्रेडिट रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की है। RBI बोर्ड के 4 सदस्यों ने 35 बेसिस प्वाइंट के पक्ष के समर्थन में वोट किया। वहीं 2 सदस्यों ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के लिए वोट किया। जिसके बाद रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी हो गया है।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/reserve-bank-cut-interest-rates-by-035-percent-80592

कम होगी EMI ! आज रिजर्व बैंक ले सकता है बड़ा फैसला

हाईलाइट

  •  भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों को लेकर आज बैठक में लेगा बड़ा फैसला
  •  ब्याज दरों को कम करने पर आरबीआई कर सकता है फैसला
  •  अर्थशास्त्रियों के मुताबिक महंगाई दर RBI के अनुमान से नीचे हैं, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट है

भारतीय रिजर्व बैंक आज आम लोगों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है। RBI के निर्णय का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है। माना जा रहा है कि आज (गुरूवार) को RBI की बैठक में ब्याज दर कम करने पर फैसला हो सकता है। अनुमान है कि ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक कमी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये तीसरा मौका जब RBI ब्याज दरें घटाएगा।

HDFC ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, होम लोन हुआ महंगा

HDFC ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, होम लोन हुआ महंगा

NEWS HIGHLIGHTS

  •  HDFC बैंक ने ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत वृद्धि की।
  •  होम लोन हुआ महंगा।
  •  इससे पहले HDFC ने अप्रैल में भी बढ़ाया था दर।

डिजिटल डेस्क, मुंबई।   हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) बैंक ने गुरुवार को होम लोन महंगा करने की घोषणा की। HDFC ने कहा है कि एक अगस्त से बैंक ने ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत वृद्धि की है। HDFC ने यह कदम तब उठाया है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी बुधवार को अपने रेपो रेट में इजाफा किया था।

नए ब्याज दर कुछ इस प्रकार हैं
HDFC ने एक इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) 20 बेसिस पाइंट्स तक बढ़ा दी है। लागू की गई नए दरों के अनुसार अब महिलाओं द्वारा 30 लाख रुपए का कर्ज लिये जाने पर ब्याज दर 8.70 प्रतिशत की होगी। वहीं अगर यही कर्ज 30 लाख से ऊपर की है तो दर 8.8 प्रतिशत की होगी। जबकि अन्य ग्राहकों के लिए यही दर 8.85 प्रतिशत होगी।

RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स का किया इजाफा
इससे पहले RBI की 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने बुधवार को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी थी। रेपो रेट अब बढ़कर 6 से 6.50 फीसदी पर पहुंच गई है।

RBI के इस कदम पर टिप्पणी करते हुए HDFC की सीईओ केकी मिस्त्री ने रेट्स में संभावित वृद्धि के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा, ‘अगर लेंडिंग रेट में वृद्धि होती है तो इससे धन की लागत भी बढ़ जाएगी। ऐसा होने पर मुझे यकीन है कि सभी मोर्डगेज कंपनियां और बैंकों को मजबूरन उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले दरों में वृद्धि करेंगे। जिसका असर आने वाले समय में आपके घर, कार या दूसरे लोन की EMI पर पड़ सकता है।

इससे पहले HDFC ने अप्रैल में भी बढ़ाया था दर 
HDFC ने अप्रैल में भी ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। ऐसा कहा गया था कि यह कदम उन्होंने कैश की कमी के कारण उठाया था। इससे पहले एक्सिस बैंक, यस बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक ने भी ब्याज दर में वृद्धि की थी। उसके बाद एसबीआई समेत अन्य बैंकों ने भी यह कदम उठाया था।

 

Source: Bhaskarhindi.com