Banks spark confusion: EMI में राहत मिलेगी या नहीं, बैकों ने बढ़ाया कंफ्यूजन, क्या करें ग्राहक?

हाईलाइट

  •  अगले ईएमआई साइकल को शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं
  •  अब तक बैंकों ने किसी तरह का कोई चैनल सक्रिय नहीं किया है
  •  ग्राहकों में कंफ्यूजन है कि उन्हें किश्तों का भुगतान करना है या नहीं?

अगले ईएमआई साइकल को शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन अब तक बैंकों ने किसी तरह का कोई चैनल सक्रिय नहीं किया है। ऐसे में ग्राहकों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि उन्हें अगले तीन महीनों की किश्तों का भुगतान करना है या नहीं?

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/business/news/banks-spark-confusion-yet-to-act-on-emi-relief-118364

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.