Tag Archives: Facebook privacy policy

फादर्स डे 2018: पापा को खुश करने के लिए दें ये गिफ्ट्स

फादर्स डे 2018: पापा को खुश करने के लिए दें ये गिफ्ट्स

डिजिटल डेस्क । दुनियाभर के पिताओं को सम्मान और प्यार देने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 17 जून  को मनाया जाएगा। सभी बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स देने की प्लानिंग कर रहे होंगे। यकीन मानिए इन गिफ्ट्स को पाने के बाद आपके पापा के चेहरे पर काफी बड़ी मुस्कान आ जाएगी। अगर कन्फ्यूज है कि अपने पापा को क्या गिफ्ट दिया जाए तो आज हम आपको गिफ्ट्स को लेकर टिप्स देने वाले हैं जो आपका कन्फ्यूजन दूर करने में आपकी मदद करेंगे।

fathers day gift के लिए इमेज परिणाम

फुट मसाजर

सभी के पिता परिवार के पालन-पोषण के लिए दिनभर काम करते हैं। ऑफिस के बाद घर आने पर हम उनकी थकान की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए आप उन्हें फुट मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं। जिसके बाद उनकी थकान पलक झपकते ही दूर हो जाएगी।

फुट मसाजर के लिए इमेज परिणाम

शुगर चेक करने की मशीन

तनाव और खानपान का ध्यान ना रखने की वजह से डायबिटीज की समस्या आम हो गई है। साथ ही ध्यान ना देने पर ये गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते हैं तो उन्हें शुगर चेक करने की मशीन दे सकते हैं। जिसकी मदद से वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख पाएंगे।

शुगर चेक करने की मशीन के लिए इमेज परिणाम

ग्रुमिंग किट

अपने पिता को स्टाइलिश बनाने के लिए आप उन्हें एक ग्रुमिंग किट गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे वे हरदम फिट और स्टाइलिश दिखाई देंगे।

ग्रूमिंग किट के लिए इमेज परिणाम

प्रिंटिड टी-शर्ट

पिता के साथ अपने प्यार और तालमेल को दिखाने के लिए आप अपने और अपने पिता के लिए एक प्रिंटेड टी-शर्ट ले सकते हैं। जिस पर आपकी और आपके पिता की तस्वीर छपी हुई हो। इसके बाद दुनिया कहेगी कि भाई पापा के लिए प्यार हो तो ऐसा।

प्रिंटेड टी-शर्ट for father के लिए इमेज परिणाम

उनके साथ समय बिताएं

पिता के साथ समय बिताना उनके लिए सबसे प्यारा गिफ्ट होगा। इस फादर्स डे अपने पिता के साथ समय बिताएं। साथ ही उनकी मनपसंद डिश भी बनाकर खिला सकते हैं या कहीं घुमाने लेजाकर उन्हें सरप्राइज शॉपिंग भी करवा सकते हैं।

संबंधित इमेज

 

 

फेसबुक ने माना – हम रखते हैं यूजर्स के हर मूवमेंट पर नजर

फेसबुक ने माना- हम रखते हैं यूजर्स के हर मूवमेंट पर नजर

NEWS HIGHLIGHTS

  •  दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह अपने यूजर्स के हर मूवमेंट पर नजर रखता है।
  •  डेटा लीक विवाद के बाद से लगातार सवालों में घिरे फेसबुक ने माना है कि वो यूजर्स की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कम्प्यूटर के की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर नजर रखता है।
  •  इसका सीधा मतलब है कि अगर आपके कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है।
  •  फेसबुक को पता होता है कि आपने कब और कितनी बार कहां से अपनी आईडी लॉग इन की है।
  •  कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक स्कैंडल के बाद फेसबुक ने अमेरिकी संसद के उच्च सदन यूएस सीनेट को अपना जवाब दिया है जिसमें कंपनी ने 225 पेज के डॉक्यूमेंट में करीब 2 हजार सवालों के जवाब पेश किए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह अपने यूजर्स के हर मूवमेंट पर नजर रखता है। डेटा लीक विवाद के बाद से  लगातार सवालों में घिरे फेसबुक ने माना है कि वो यूजर्स की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कम्प्यूटर के की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर नजर रखता है।

Image result for mark zuckerberg data leak
इसका सीधा मतलब है कि अगर आपके कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है। फेसबुक को पता होता है कि आपने कब और कितनी बार कहां से अपनी आईडी लॉग इन की है। कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक स्कैंडल के बाद फेसबुक ने अमेरिकी संसद के उच्च सदन यूएस सीनेट को अपना जवाब दिया है जिसमें कंपनी ने 225 पेज के डॉक्यूमेंट में करीब 2 हजार सवालों के जवाब पेश किए हैं।

सवालों के घेरे में प्राइवेसी 

कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के बाद से फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी लगातार सवालों के घेरे में है। बता दें कि अमेरिकी सीनेट में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से सवाल-जवाब भी किए गए थे। बाकी बचे सवालों के जवाब देने के लिए जकरबर्ग को समय दिया गया था। ऐसे सवाल कुल 2 हजारों सवालों के जवाब में फेसबुक ने 225 पेज के डॉक्यूमेंट के साथ फेसबुक ने अभी सवालों का जवाब दिया है।

Related image

खतरे में आपकी निजी जानकारी

आप जिस कम्प्यूटर, मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस से फेसबुक लॉग इन करते हैं, उसकी जानकारी पूरी फेसबुक को रहती है। मसलन- डिवाइस में कितना स्टोरेज बचा है, बैटरी कितनी है, कौन-कौन से फोटो गैलरी में हैं, किसके नंबर सेव हैं, फोन में कौन से वीडियो हैं, किसी जगह से आप लॉन इन कर रहे हैं, फेसबुक मैसेंजर से वीडियो चैट किससे करते हैं। इसके साथ ही फेसबुक ने कई बार नकारने के बाद अब कैमरा और माइक्रोफोन पर नजर रखने की बात को कबूल लिया है। उस हिसाब से वो यूजर को फेसबुक ऐप पर फिल्टर और अन्य फीचर सजेस्ट करता है।

Related image

यहां होती है फेसबुक की नजर

  • आप जिस कम्प्यूटर, मोबाइल या डिवाइस से फेसबुक लॉगइन करते हैं।
  • आपके डिवाइस में कितना स्टोरेज बचा है।
  • आपके फोन या डिवाइस में कौन-कौन से फोटो हैं, वीडियो औऱ किसके नंबर सेव हैं।
  • आपके मोबाइल फोन में कौन-कौन से डिवाइस मौजूद हैं।
  • यूजर किस एप को कितना समय देता है। इससे मिलने वाली जानकारी को वो डेटाबेस में यूजर प्रोफाइल के साथ सेव कर लेता है।
  • यूजर किस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है या कौन सा वाई-फाई चला रहा है।
  • फेसबुक डिवाइस जीपीएस पर भी नजर रखता है, जिससे उसे यूजर की लोकेशन मिलती रहे।
  • यूजर की डिवाइस के बैटरी लेवल की भी फेसबुक निगरानी करता है। इससे वो पता लगाता है कि फेसबुक ऐप यूजर के डिवाइस की ज्यादा बैटरी तो नहीं ले रहा है।

Source: Bhaskarhindi.com