Tag Archives: भारत और इंग्लैंड

Ind vs Eng: दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुए कप्तान मॉर्गन, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

हाईलाइट

  •  पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
  •  मलान या लिएम लिविंगस्टोन को मिल सकता है मौका
  •  सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोट की वजह से आखिरी दोनों मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ind-vs-eng-big-shock-to-england-before-second-odi-captain-morgan-out-of-series-230459

Ind Vs Eng 1st Test: चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से, चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी

हाईलाइट

  •  भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला
  •  चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। भारत में आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 मार्च, 2020 को ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/india-vs-england-1st-test-preview-212370

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज से, विराट, एंडरसन बना सकते हैं रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज से, विराट, एंडरसन बना सकते हैं रिकॉर्ड  

NEWS HIGHLIGHTS

  •  विराट टेस्ट में 6000 रन पुरे करने से मात्र 6 रन दूर।
  •  अश्विन का चौथा टेस्ट खेलना पक्का नहीं।
  •  पृथ्वी और हनुमा का हो सकता है डेब्यू टेस्ट मैच।

डिजिटल डेस्क, साउथम्पटन। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत इंग्लैंड से 1-2 से पीछे चल रहा है। भारत ने दो टेस्ट लगातार हारने के बाद तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी की है। अब भारत को सीरीज में बने रहने और बराबरी करने के लिए या तो चौथा मैच ड्रा कराना होगा या फिर मैच जीतकर 2-2 से बराबरी करनी होगी। तब जाकर भारत की टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद कायम रहेगी। हारने पर टीम इंडिया इग्लैंड से लगातार तीसरी सीरीज हार जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से साउथम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले 2011 और 2014 में भारत को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों में मुरली विजय और कुलदीप यादव को टीम से हटा दिया गया। उनकी जगह पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। अगर शामिल किए गए तो ये पृथ्वी और हनुमा का डेब्यू टेस्ट मैच हो सकता है। वहीं आर अश्विन का तीसरे टेस्ट में लगी चोट के कारण चौथा टेस्ट खेलना पक्का नहीं है। वो टेस्ट खेलेंगे या नहीं इसका निर्णय टॉस से पहले लिया जाएगा।

विराट और एंडरसन बना सकते हैं रिकॉर्ड

चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास टेस्ट में दो रिकॉर्ड बनाने का मौका है। तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास भी अपने नाम एक कीर्तिमान करने का अवसर है। विराट टेस्ट में 6000 रन पूरे करने से मात्र 6 रन दूर हैं। अगर विराट 6 रन बना लेते है, तो वे भारत के 10वें छह हजार रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा 162 रन बनाते ही वे इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने 2002 में चार टेस्ट मैचों में 602 रन बनाए थे। बात करें एंडरसन की तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से एंडरसन केवल 7 विकेट दूर हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने नाम किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकट में 563 विकेट लिए थे।

चौथे टेस्ट के लिए टीमें 

भारत (संभावित): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, हनुमा विहारी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, पृथ्वी शॉ, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक, किटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

Source: https://www.bhaskarhindi.com/news/india-vs-england-4th-test-live-updates-live-scorecard-live-score-india-vs-england-ind-vs-eng-46927