Tag Archives: ऑस्ट्रेलिया 33 साल पुरानी जर्सी

Australia vs India: इतिहास रचने के बाद भारत की नजर वनडे सीरीज जीतने पर

Australia vs India: इतिहास रचने के बाद भारत की नजर वनडे सीरीज जीतने पर
Australia vs India 1st ODI

NEWS HIGHLIGHTS

  •  वनडे सीरीज का पहला मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा
  •  ऑस्ट्रेलिया ने मैच के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की
  •  मैच में ऑस्ट्रेलिया 33 साल पुरानी जर्सी पहन कर उतरेगी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे, और इसमें वह किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है, लेकिन जो ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में थी उसके मुकाबले मेजबान सीमित ओवरों में ज्यादा बेहतर हैं। ऐसे में भारत को सतर्क रहकर मैदान पर उतरना होगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले घोषित की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। कप्तान एरोन फिंच ने शुक्रवार को सिडनी वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित की है। करीब नौ साल बाद टीम में जगह बनाने वाले पीटर सिडल नवंबर 2010 के बाद अपना पहला वनडे खेलने को तैयार हैं। मेजबान की ओर से तीन विशेषज्ञ गेंदबाज और दो ऑल राउंडर भी टीम में शामिल किए गए हैं। फिंच ने सिडल के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी स्किल्स पर काम किया और पिछले दो साल से बिश बैश लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के दम पर वह टीम में अपनी जगह बना पाए हैं।

Australia vs India: इतिहास रचने के बाद भारत की नजर वनडे सीरीज जीतने पर
Team Australia to Wear Gold and Yellow Jerseys for ODI

तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिय की टीम 33 साल पुरानी गोल्ड और ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। इस जर्सी को 1986 में एलन बॉर्डर की टीम ने भारत के खिलाफ पहना था। लंबे समय बाद टीम में शामिल हुए पीटर सिडल उस समय सिर्फ एक साल के थे, जब 33 साल ऑस्ट्रेलियन टीम ने इस जर्सी को पहना था। सिडल ने कहा कि यह काफी शानदार है। 

टीमें : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स करी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्क्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जे. रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ

cricket.com.au@cricketcomau

JUST IN: Aussie XI for first @GilletteAU ODI against India named: https://www.cricket.com.au/news/australia-odi-team-news-aaron-finch-khawaja-lyon-siddle-india-sydney-scg/2019-01-11 …3495:43 AM – Jan 11, 2019Twitter Ads info and privacyFinch names Aussie XI for first one-dayerWholesale changes confirmed for new-look Australia for first ODI of the World Cup yearcricket.com.au71 people are talking about this



Source: Bhaskarhindi.com